सूचना प्रौद्योगिकी :
प्रणाली विकास, गवेषण और जीआईएस के लिए संपूर्ण साधन
एमईसीएल, खान मंत्रालय के अंतर्गत एक अग्रणी गवेषण संगठन है जो निम्नलिखित क्षेत्र
में उच्च तकनीकी, परिशुद्ध, लागत प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और तैयारशुदा साधन उपलब्ध
कराने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र से सुसज्जित है-
* प्रणाली विकास
* खनिज गवेषण
* खनिज मालसूची एवं खनन पट्टा सूचना प्रणाली
* डिजिटल मैप कनवर्जन तथा डेटाबेस इंटीग्रेशन
* भौगोलिक सूचना पप्रणाली अनुप्रयोग
* पप्रशिक्षण और अन्य संबंधित कार्य ।
सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर
इन कार्यों को करने के लिए और वर्तमान परिदृश्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए
भूवैज्ञानिक,भूसांख्यिकीविद, सर्वेक्षक, जीआईएस एवं इमेज प्रोसेसिंग विशेषज्ञ और
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पेशेवरों को मिलाकर एक विषमजातीय समूह का गठन किया गया है जो
विभिन्न तकनीकी सॉफ्टवेयरों को कस्टॅमाइज और आपरेट करने का कार्य करता है ।
खनिज गवेषण के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर
* माइनेक्सपी, एमईसीएल (भारत)
* जीडीएम, बीआरजीएम (फ्रांस)
* जेमकॉम (कनाडा)
* माइनेक्स (ऑस्ट्रेलिया)
* सुरपाक (ऑस्ट्रेलिया)
रिमोट सेन्सिंग के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर
* जियोमैटिका पीसीआई (कनाडा)
मानचित्रों के डिजिटल कनवर्जन के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर
* इमेज सोल्यूशन्स, हिताची (जापान)
* रास्टर डिजाइन, आटोडेस्क (यूएसए)
* आटोकैड मैप, आटोडेस्क (यूएसए)
* आर्क@इनफो, ईएसआरआई (यूएसए)
* नेटवर्किंग मॉड्यूल आॅफ आर्क@इनफो
* स्पैन्स, पीसीआई (कनाडा)
* आर्कव्यू, ईएसआरआई (यूएसए)
* 3-डी एनालिस्ट तथा स्पेशॅल एनालिस्ट
प्रणाली विकास
हम ग्राहकों की जरूरत के अनुसार आनलाइन, यूजर फ्रेंडली, कस्टोमाइज्ड पैकेजों का
विकास उपलब्ध कराने के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं ।
* प्रयोक्ता जरूरत के अनुसार गवेषण व खनन आधार सामग्री तैयार करने के लिए
कस्टोमाइज्ड पैकेज का विकास - माइनेक्स ।
* खनन पट्टा सूचना प्रणाली और डेटाबेस समेकन के लिए कस्टोमाइज्ड पैकेज ।
* नेशनल ग्रिड और जियोग्राफिकल को-आर्डीनेट्स पर लोकल से रेक्टैंगुलर तक को-आर्डीनेट
कनवर्जन के लिए कस्टोमाइज्ड पैकेज । नेशनल ग्रिड और जीआईएस पर्यावरण में अन्य जुड़े
ब्लॉकों के साथ इसके समेकन पर सभी अभिलक्ष';ों (कंटूर्स, इनक्लाइन्स, क्वेरीज,
डम्प्स, इनफ्रास्ट्रक्चर्स, सर्फेस फीचर्स आदि) का कनवर्जन ।
* वित्तीय और एमआईएस अनुप्रयोगों पर पैकेज ।
* कैड में कस्टोमाइज्ड सोल्यूशन का विकास और विभिन्न प्लेटफार्मों पर डेटाबेस की
लिंकिंग ।
* कंप्यूटर केंद्र की स्थापना के लिए परामर्शी सेवाएं ।
* साफ्टवेयरों के मूल्यांकन के लिए परामर्शी सेवाएं ।
* हमारे साफ्टवेयरों पेशवरों के पास खनिज क्षेत्र में प्रयुक्त उद्योग मानक
साफ्टवेयरों के लिए आधार सामग्री के विनिमय हेतु प्लगनीय विकास की विशेषज्ञता है ।
* माइनेक्सपी-एक्सप्लोरेशन पैकेज जीआईएस पैकेज का उपयोग कर मैप इंटीग्रेशन खनन पट्टा
सूचना प्रणाली ।
* ये सेवाएं अनेक सरकारी विभागों और निजी कंपनियों को प्रस्तावित की गई हैं और की
जा रही है ।
खनिज गवेषण
हम किसी भी खनिज के लिए गवेषण आधार सामग्री का कम्प्यूटरीकृत प्रक्रम'; उपलब्ध कराने
के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं ।
समाहित चरण हैं :
* न्यूमेरिकल मॉडलिंग के लिए डेटाबेस तैयारी और सॉफ्टवेयर विकास। ।
* प्रयोक्ता जरूरत के अनुसार गवेषण व खान आधार सामग्री का उपयोग कर ग्राफिकल
मॉडलिंग हेतु सॉफ्टवेयर का विकास ।
* 2-डी मॉडलिंग के लिए हाई-एंड सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डेटा का प्रसंस्करण ।
* निक्षेप पैरामीटरों, 3-डी-बॉडी मॉडलिंग और निचय आकलन का भूसांख्यकीय मूल्यांकन ।
* यूएनएफसी सिस्टम के अनुसार निक्षेप के पुन: वर्गीकरण हेतु कॉस्ट-मॉडलिंग ।
खनिज मालसूची और खनन पट्टा सूचना प्रणाली सिंगल प्लेटफार्म पर खनिज मालसूची और
डेटाबेस इंटीगे्रशन के लिए कस्टोमाइज्ड सोल्यूशन उपलब्ध करोन हेतु सेवाएं
|