प्रयोगशाला और अन्य सेवाएं
एमईसीएल के पास विभिन्न विश्लेषण के कार्य हेतु पूरी तरह सुसज्जित स्टेट-ऑफ-द आर्ट
रासायनिक, भौतिक और शैलविज्ञानी प्रयोगशालाएं हैं । इसके अतिरिक्त एमईसीएल
निम्नलिखित में भी संलग्न है :
आज तक किए गए 2.37 मिलियन से अधिक मूलकों के सज्जीकरण अध्ययनों और विश्लेषी अध्ययनों
के लिए पुंज प्रतिचयन । विभिन्न प्रयोगशालाओं द्वारा प्रस्तावित सेवाएं नीचे दी गई
हैं :
रासायनिक प्रयोगशाला
रासायनिक प्रयोगशाला इंडक्टीविटी कपल्ड प्लाज्मा एमिसन स्पेक्ट्रोग्राफ, ऑटोमेटिक
कोल एनालाइजर, कैलोरीमीटर और एश फ्यूजन डिटरमिनेटर आदि जैसे आयातित उपस्करों का
उपयोग कर विश्लेषण की चिरसम्मत तथा यंत्रीय विधियों से सुसज्जित है ।
- अनेक मूलकों और तत्वों के लिए शैलों, खनिजों और अयस्कों का मात्रात्मक विश्लेषण।
-
स्वर्ण और चांदी आदि जैसी मूल्यवान धातुओं के विश्लेषण हेतु अग्नि आमापन विधि ।
-
कोयले और लिग्नाइट के लिए घटक वर्ग, तत्वात्मक मान, एश फ्यूजन डिटरमिनेशन, सल्फर
डिस्ट्रीब्यूशन और एश विश्लेषण ।
-
निर्णायक कोयला विश्लेषण (एमएसईबी,आरएसईबी,जीईबी,एईसीएल,डब्ल्यूसीएल,एसईसीएल,
एमसीएल आदि) ।
-
मॉइश्चर, स्वेलिंग इंडेक्स, विशिष्ट गुरुत्व, पीएच, विस्कोसिटी, प्लास्टिक
विस्कोसिटी, फिल्ट्रेशन लॉस, केक थिकनेस आदि जैसे विभिन्न पैरामीटरों के लिए सक्षम
वेधन हेतु बेंटोनाइट मड और पॉलिमर परीक्षण ।
-
इसने अब तक भारत में विभिन्न प्रकार के खनिजों, कोयला / लिग्नाइट अन्वेषणो में
अनेक लाख मूलक पूर्ण किए हैं ।
भौतिक प्रयोगशाला
एमईसीएल की भौतिक विश्लेषण प्रयोगशाला अयस्क और खजिन विश्लेषण करने के लिए
स्टेट-ऑफ-दि आर्ट यंत्रों से सुसज्जित है ।
अलग-अलग यंत्र और प्रस्तावित सेवाएं निम्नानुसार हैं :
मिनरलॉजी
प्राय: सभी क्रिस्टलीय खनिज प्रजातियों के असंदिग्ध गुणात्मक और अर्ध-मात्रात्मक
अवस्था विश्लेषण के लिए ।
मिट्टी, बॉक्साइट, चूनापत्थर आदि के विश्लेषण हेतु टी, डीटीए, टीजी और डीटीजी जैसे
पैरामीटरों का उपयोग कर थर्मो इलेक्ट्रिकल टेक्निक के लिए ।
अयस्कों और खनिजों में मौजूद अधिकांश अप्रधान व लेश तत्वों के तीव्र, गुणात्मक,
अर्ध-गुणात्मक और मात्रात्मक आकलन की अत्यंत त्वरित तकनीक के लिए ।
एमईसीएल के पास विभिन्न विश्लेषण और अध्ययनों के लिए सुसज्जित स्टेट-ऑफ- दि-आर्ट
रासायनिक, शैलविज्ञानी और खनिज विज्ञानी प्रयोगशालाएं हैं ।
शैलविज्ञानी प्रयोगशाला
यह प्रयोगशाला देशभर में फैली विभिन्न गवेषण परियोजनाओं से प्राप्त शैल नमूनों के
शैलविज्ञानी और खनिज विज्ञानी अध्ययनों में संलग्न है । यह प्रयोगशाला देश के
विभिन्न निक्षेपों के लिए स्वर्ण, ताम्र, सीसा-जस्त, बॉक्साइट, टिन, टंग्स्टेन,
फॉस्फोराइट और मॉलिब्डेनम अयस्कों का शैलविज्ञानी अध्ययन करती रही है । प्रयोगशाला
ने खोबना टंग्स्टेन और तोशाम टिन परियोजनाओं में मेसर्स बीआरजीएम के साथ
विचार-विनिमय किया और म्यांमार के निकेल निक्षेप के शैलों का अध्ययन भी किया ।
समय-समय पर प्रयोगशाला के निष्कर्ष के बारे में अनुसंधान पत्र प्रकाशित हुए हैं ।
शैलविज्ञानी प्रयोगशाला द्वारा प्रस्तावित सेवाएं हैं
* तनु और परिष्कृत सेक्शनों की तैयारी ।
* शैलविज्ञानी और खनिज विज्ञानी अध्ययन ।
* शैलों और खनिजों की पहचान ।
* अयस्क खनिजों के सूक्ष्य कठोरता मानों का निर्धारण ।
* भारी खनिज विश्लेषण और अध्ययन ।
* तनु और परिष्कृत सेक्शनों का मॉडल विश्लेषण ।
* विशिष्ट गुरुत्व व संरन्ध्रता का निर्धारण ।
* तनु और परिष्कृत सेक्शनों के रंगीन फोटोमाइक्रोग्राफ तैयार करना ।
* शैलविज्ञानी अध्ययनों के आधार पर विस्तृत शैलविज्ञानी रिपोर्ट तैयार करना ।
उपस्कर
* माइक्रोस्कोप : पेट्रोलॉजिकल रिसर्च माइक्रोस्कोप (लीट्ज आर्थोलक्स पोल-बीके-।।
मॉडल) ।
* फोटोमाइक्रोग्राफ्स के लिए कैमरा अटैचमेंट
* मइक्रोहार्डनेस टेस्टर (जापानी मेक)
* एलिटिनर प्वाइंट काउंटर ।
* फाइव एक्सिस यूनिवर्सल स्टेज ।
* रीफ्रैक्टोमीटर
* रेडिएशन सर्वे-मीटर
* मिनरलाइट (नऋअ लैम्प)
* स्पेसिफिक ग्रैविटी डिटरमिनेशन इक्विपमेंट्स
* कटिंग, ग्राइंडिंग और पॉलिशिंग मशीनों से सुसज्जित सेक्शन कटिंग प्रयोगशाला ।
|